scriptPriyanka Chopra Fashion film Director Madhur Bhandarkar struggle story | कभी साइकिल से कैसेट्स बेचते थे मधुर भंडाकर, जिस FTII में नहीं मिला था एडमिशन, उसी में बनकर पहुंच गए जज | Patrika News

कभी साइकिल से कैसेट्स बेचते थे मधुर भंडाकर, जिस FTII में नहीं मिला था एडमिशन, उसी में बनकर पहुंच गए जज

Published: Nov 18, 2021 12:29:06 pm

Submitted by:

Archana Pandey

मधुर ने बताया था कि मेरा सपना था कि मैं FTII जाऊं और वहां से कोर्स करूं, कोशिश भी की। लेकिन मैं ग्रेजुएट नहीं था। टेक्निकल स्किल्स की वजह से मैं पीछे रह गया था। कंप्यूटर चलाना भी नहीं आता था मुझे, आज भी नहीं आता।

Priyanka Chopra Fashion film Director Madhur Bhandarkar struggle story
Director Madhur Bhandarkar
नई दिल्ली: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘फैशन’ के डायरेक्टर मधुर भंडारकर (Fashion film Director Madhur Bhandarkar) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। आज उनकी गिनती बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर्स (Best Director of Bollywood) में होती है। लेकिन कभी मधुर भंडारकर को अपने करियर के शुरुआती सालों में काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। उन्होंने जीने के लिए तमाम छोटे-बड़े काम किये, पर कभी अपने लक्ष्य को नहीं भूले। आज वो जिस मुकाम पर हैं उसका कारण सिर्फ उनकी मेहनत और लगन है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.