आखिर क्यों गोविंदा को अमिताभ बच्चन संग फिल्म करने से पहले ही मांगनी पड़ी थी माफी? क्या थी वजह
Published: Nov 18, 2021 11:02:49 am
महानायक अमिताभ बच्चन अनुशासन और समय के बहुत पाबंद इंसान हैं। उनकी इस आदत की जहां कई एक्टर्स तारीफ करते हैं। वहीं, कुछ उनके साथ काम नहीं कर पाते हैं। ऐसे में एक्टर गोविंदा ने इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में उनसे जुड़ा एक किस्सा सुनाया था।
नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक आमिताभ बच्चन और सुपरस्टार गोविंदा (Amitabh Bachchan and Govinda) दो फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों ने सालों पहले फिल्म 'हम' और 'छोटे मियां बड़े मियां' में नजर आए थे। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थीं, लेकिन बाद में दोनों की जोड़ी साथ नजर नहीं आई। इसके साथ ही गोविंदा ने अमिताभ के साथ काम करने से पहले उनसे माफी मांगी थी। आइये जानते हैं इसके पीछे की वजह।