'अब नहीं मिलेगा दूसरा मौका', Sidhu Moose Wala का आखिरी गाना लीक करने वालों पर भड़का परिवार; टीम ने लिया सख्त एक्शन
'मेरी कोख से मसीहा पैदा होगा', शादी से पहले प्रेग्नेंट होने पर बोलीं Rakhi Sawant
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) June 29, 2022
#RakhiSawanthttps://t.co/DIlPs7Cu9H
इसके बाद राखी कहती हैं कि 'ऐसा तो आज कर होता रहता है. बहुत सारे लोग ऐसा करते हैं, लेकिन ये गुनाह है. खुदा के खिलाफ है'. फिल राखी कहती हैं कि 'मुझे तो बस इतना पता है कि मेरी कोख से एक दिन मसीहा... नबी... ऐसा ही मैं पैदा करुंगी, जो सेवियर होंगे इस देश के लिए.. जो लोग ड्रग्स में, दारु में, व्यभिचार में, खूब खराबे में, रेप में जो लोग गुनाह करते हैं, मर्डर में फंसे हुए हैं...'.
वो आगे कहता हैं कि 'वो लोगों को सही रास्ता दिखाएगा. खुदा क्या ऐसा हो सकता है? मुझे आशीर्वाद दीजिए. क्यों नहीं हो सकता, क्योंकि आप लोग तो जानते हो मैं कितनी अच्छी लड़की हूं'. उनका ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ यूजर्स उनको खूब सुना रहे हैं. साथ ही उनकी खूब आलोचना भी कर रहे हैं. उनको खूब ट्रोल किया जा रहा है.