बिश्नोई समाज के सलमान को धमकी देने पर फूटा राखी का गुस्सा कहा- 'तुम्हारी आंखें फूट जाएं, याददाश्त चली जाए'
नई दिल्लीPublished: Mar 26, 2023 02:46:57 pm
Rakhi Sawant Reaction: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 29 मई को उनके घर के पास कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। हाल ही में एक बार फिर उन्हें गैंग की तरफ से धमकी दी गई थी, जिसपर अब राखी सावंत का रिएक्शन सामने आया है।


rakhi sawant
Rakhi Sawant Reaction: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। पूरा देश इस बात को सोच रहा था कि पंजाब में कैसे खुलेआम सिद्धू मूसेवाला को गोली मारकर फरार हो सकता है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने रची थी। इसके बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। एक बार फिर बीते शनिवार की दोपहर ई-मेल (Salman Khan Receives Threat Mail) के जरिए दबंग खान को जान से मारने की खुली चुनौती दी गई। इसके बाद सलमान खान के घर के बाहर सिक्यॉरिटी काफी कड़ी कर दी गई है। अब इसपर राखी सावंत का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने गैंग से सलमान की सलामती की भीख मांगी है।