scriptrakhi sawant went to meet adil khan in lockup asked for 1 5 crore husband spoke rudely | शौहर से मिलने जेल पहुंची राखी सावंत, बदले तेवर देख फूटा एक्ट्रेस का गुस्सा, कहा-'बहुत बड़ा सेटिंगबाज, छोडूंगी नहीं' | Patrika News

शौहर से मिलने जेल पहुंची राखी सावंत, बदले तेवर देख फूटा एक्ट्रेस का गुस्सा, कहा-'बहुत बड़ा सेटिंगबाज, छोडूंगी नहीं'

locationनई दिल्लीPublished: Feb 20, 2023 10:39:01 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

Rakhi Sawant: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों खूब लाइमलाइट में हैं वो जिधर जाती हैं कैमरे उनके पीछे पीछे दौड़ने लगते हैं। उनके चर्चा में होने की वजह कोई और नहीं बल्कि उनके शौहर आदिल खान हैं जो इन दिनों जेल की हवा खा रहे हैं। अब हाल ही में अदाकारा उनसे मिलने देल पहुंची हैं।

rakhi sawant
rakhi sawant
Rakhi Sawant: अभिनेत्री राखी सावंत इन दिनों अपने पति आदिल खान दुर्रानी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने आदिल खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद से वह जेल में हैं। राखी सावंत द्वारा लगाए आरोपों के चलते आदिल जेल की हवा खा रहे हैं। 20 फरवरी तक के लिए उन्हें पुलिस रिमांड में भेजा गया है। राखी ने आदिल पर कई आरोप लगाए हैं। राखी ने आरोप लगाया है कि आदिल ने उनके साथ मारपीट। साथ ही धोखाधड़ी और सेक्सुअल असॉल्ट किया है। अब हाल ही में अदाकारा आदिल से मिलने जेल पहुंची थीं, लेकिन इस दौरान आदिल के तेवर कुछ बदले बदले नजर आए। आदिल के बारे में बात करते हुए राखी ने कहा कि वो उसका सारा चिट्ठी खोलकर रहेंगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.