scriptSara Ali Khan Mahashivratri Photos some social media users attack sara ali khan for praying to mahadev | भोले की भक्ति पर बिफरा बवाल, सारा अली खान को मिली इस्लाम से बाहर होने की चेतावनी | Patrika News

भोले की भक्ति पर बिफरा बवाल, सारा अली खान को मिली इस्लाम से बाहर होने की चेतावनी

locationनई दिल्लीPublished: Feb 20, 2023 09:56:18 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

Sara Ali Khan Mahashivratri Photos: सारा अली खान भले ही मुस्लिम हों , लेकिन शिव भगवान के प्रति उनकी आस्था अटूट है। वो अक्सर मंदिर जाती रहती हैं। हाल ही में अदाकारा ने शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर से कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिनमें वो भक्ति में लीन दिखाई दे रही थीं, लेकिन अब इसपर बवाल बिफर गया है।

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan Mahashivratri Photos: सैफ अली खान और मां अमृता सिंह की लाडली बेटी सारा अली खान अपनी कमाल की अदाकारी के लिए जानी जाती है। अदाकारा भले ही मुस्लिम हो, लेकिन ये अक्सर भगवान के दर्शन के लिए मंदिर जाती रहती हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर भी अदाकारा एक बार फिर भोले की भक्ति में लीन दिखीं। एक्ट्रेस ने मंदिर से कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिसपर अब बवाल मच गया है। मुस्लिम फैन्स सारा को मंदिर में देखकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। तस्वीरों में सारा ने देश के प्रसिद्ध और अलग-अलग शिव मंदिरों तस्वीरें साझा की थीं। सारा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में - जय भोलेनाथ लिखा था, जिसके साथ ओम भी लिखा नजर आ रहा है। अब इसपर बवाल मच गया है और लोग उन्हें अजीबो गरीब धमकियां दे रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.