ये हैं 'रामायण के श्रीराम' की ग्लैमरस बेटी, लाइम लाइट से रहती हैं दूर...जानिए क्या करती हैं काम
नई दिल्लीPublished: Jan 18, 2022 01:27:09 am
रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले राम यानी अरुण गोविल की खूबसूरत बेटी सोनिका गोविल को लेकर। आइए जानते हैं क्या करती हैं सोनिका
छोटे पर्दे के मशहूर शो रामायण (Ramayana) को लोग आज भी याद करते हैं। एक वक़्त पर इस धारावाहिक ने टीआरपी के हर रिकॉर्ड तोड़े हैं। रामानंद सागर द्वारा निर्देशित इस ऐतिहासिक ड्रामा में काम करने हर कलाकार की रील और रियल लाइफ दोनों बदल चुकी थी। रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) को आज भी इसी किरदार की वजह से जाना जाता है।