पत्नी पर नाम बदलने का दबाव डालने लगे थे कबीर बेदी, गुस्से में परवीन दुसांझ ने कही थी ये बात
नई दिल्लीPublished: Jan 17, 2022 07:46:10 pm
80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बाबी ( Parveen Babi) और कबीर बेदी के अफेयर के किस्से उस दौर में बेहद आम थे। चाहे पहली पत्नी प्रोतिमा बेदी हों या प्रेमिका परवीन बॉबी, कबीर बेदी की निजी जिंदगी और प्यार के किस्से किसी छिपे नहीं हैं। बता दें, कबीर बेदी ने चार शादियां कीं।
‘खून भरी मांग’, ‘मैं हूं ना’, ‘कच्चे धागे’, ‘ताजमहल’, ‘काइट्स’, ‘ब्लू’ सहित कई फिल्मों काम कर चुके कबीर बेदी (Kabir Bedi) बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं। 16 जनवरी, 1946 को जन्मे कबीर बेदी 76 साल (Kabir Bedi 76th Birthday) के हो गए हैं। अपने इस खास दिन वो बेहद खास अंदाज में मनाएंगे। 1971 से फिल्मी दुनिया में एक्टिव कबीर ने तकरीबन 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। कबीर बेदी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर रहे हैं।