हॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ आगे बढ़ी Ranbir-Alia की 'ब्रह्मास्त्र', टॉप इंडियन फिल्म्स में आया नाम
Published: Sep 26, 2022 12:47:45 pm
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1' (Brahmastra) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। खास बात तो ये है कि फिल्म का नाम टॉप इंडियन फिल्म्स में शामिल हो गया है।
इसी महीने 9 सितंबर को रिलीज हुई आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1' (Brahmastra) बॉक्स ऑफिस बड़ी हिट साबित हुई। बड़े बजट की इस फिल्म ने कमाई के मामले में भी बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं। हाल में फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो आलिया-रणबीर के फैंस को खुश कर देगी। बताया जा रहा है कि जल्द माता-पिता बनने जा रहे आलिया-रणबीर की इस फिल्म ने कमाई के मामले में हॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है। इतना ही नहीं इस फिल्म ने अपना नाम टॉप इंडियन फिल्म्स में दर्ज करवा दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद स्टार्स के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।