जब अचानक सबके सामने दीपिका पादुकोण की गोदी में बैठ गए रणवीर सिंह, जानें फिर हुआ क्या
नई दिल्लीPublished: May 27, 2022 11:50:30 am
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बी-टाउन के लविंग कपल कहे जाते हैं। दोनों को सथ में खूब पसंद भी किया जाता है। ये दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं फिर वो चाहे सोशल मीडिया हो या पब्लिक प्लेस। हाल ही में रणवीर सिंह अपनी लव लेडी दीपिका के पास कांस पहुंचे थे।


ranveer singh sits on deepika padukone lap actress said my trophy
हाल ही में स्टार कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो ‘75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022’ के दौरान का है। वीडियो दीपिका पादुकोण के मेकअप रूम में शूट किया गया है। वह अपनी टीम के साथ बैठी हुई हैं और रणवीर भी साथ में हैं। तो उनकी टीम कहती है कि आपके लिए एक गिफ्ट है। तो दीपिका कहती हैं कि मुझे वो चिड़िया मत देना जो इतनी आवाज करती है। फिर उन्हें चॉकलेट दी जाती है और वह कहती हैं कि ये बेस्ट गिफ्ट है। वहीं फिर थोड़ी देर बाद रणवीर, दीपिका की गोद में आकर बैठ जाते हैं और एक्ट्रेस कहती हैं कि ये मेरी ट्रॉफी है। फिर रणवीर कहते हैं कि मैं इनका प्रेजेंट हूं।
यह भी पढ़े-
कौन हैं रॉकी जायसवाल जिनके प्यार में गिरफ्त हैं हिना खान, नेटवर्थ जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान