scriptSalman Khan accepted to try delaying shoot of Andaz Apna Apna | 'मैं फिल्म के शूट को जानबूझकर डिले करना चाहता था, बाल छोटे करवा लिए', सलमान खान ने खुद किया था ये खुलासा | Patrika News

'मैं फिल्म के शूट को जानबूझकर डिले करना चाहता था, बाल छोटे करवा लिए', सलमान खान ने खुद किया था ये खुलासा

Published: Aug 01, 2021 01:33:52 pm

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने एक बार खुद स्वीकार किया कि उन्होंने जानबूझकर फिल्म की शूटिंग में देरी करवाई। फिल्म 'अंदाज अपना अपना' की शूटिंग के दौरान उन्होंने मेकर्स को अपनी टूटी टांग को लेकर तंग किया, डेट्स नहीं दीं और अपने बाल भी छोटे करवा लिए।

salman_khan_movies.png

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म 'अंदाज अपना अपना' को एक शानदार कॉमेडी फिल्म के रूप में याद किया जाता है। 1994 में रिलीज इस मूवी में सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर ने लीड रोल प्ले किए थे। इससे जुड़ा एक रोचक वाकया खुद सलमान ने एक इंटरव्यू में सुनाया था। उनका कहना था कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग को जानबूझकर डिले किया। इसके लिए मेकर्स को अपनी टूटी टांग के बहाने से तंग किया, डेट्स नहीं दी और अपने बाल भी छोटे करवा लिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.