scriptWhen Salim Khan could not afford Salman Khan school fee | जब सलीम खान के पास नहीं थे सलमान की स्कूल फीस के पैसे, प्रिंसिपल ने एक्टर को निकाला क्लास से बाहर | Patrika News

जब सलीम खान के पास नहीं थे सलमान की स्कूल फीस के पैसे, प्रिंसिपल ने एक्टर को निकाला क्लास से बाहर

Published: Jul 30, 2021 06:43:02 pm

आम लोगों की तरह बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को भी एक बार स्कूल फीस नहीं भरने के चलते क्लास से बाहर किया गया था। ये किस्सा खुद सलमान ने एक शो में सुनाया था। एक्टर ने बताया था कि उनके पापा सलीम खान ने फीस जमा नहीं करवाई थी। इसलिए उन्हें क्लास से बाहर खड़ा किया गया। जब पापा को ये बात पता चली तो सलमान की जगह वे खुद खड़े हो गए थे।

salman_khan_school_fees.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े राज खुद बहुत कम खोलते नजर आते हैं। अक्सर मीडिया से बातचीत में एक्टर सवालों के जवाब टाल जाते हैं। हां, एक बार 'द कपिल शर्मा' में एक्टर ने जरूर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ मजेदार वाकए सुनाए थे। आइए आपको बताते हैं सलमान ने कौनसे मजेदार वाकए सुनाए—

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.