अगली फिल्म में भाई ईशान की एक्स-गर्लफ्रेंड Ananya Panday संग रोमांस करते नजर आएंगे Shahid Kapoor?
According to media reports, there was a plot to shoot #SalmanKhan by #LawrenceBishnoi who had posted a sharpshooter outside his apartment. pic.twitter.com/kNNQe6JZlo
— Filmfare (@filmfare) June 10, 2022
लॉरेंस बिश्नोई कब से काला हिरण केस में सलमान खान के पीछे था, ये बात हर कोई जानता है. लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को सरेआम जानसे मारने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं खबरों की माने तो कई साल पहले एक किलर ने सलमान खान की रेकी की थी, लेकिन दूरी ज्यादा होने की वजह से हमला नहीं कर पाया था. गैंगस्टर बिश्नोई के लोगों ने सलमान खान की रेकी तब की थी जब वो सुबह साइकिल से बाहर जाते हैं तब उनके साथ सुरक्षा गार्ड नहीं होते और इसी दौरान उनपर हमला करने का प्लान बनाया गया था, लेकिन जिस दिन ये हमला होना था तब उनके घर पर पुलिस बल तैनात थी.
Yhe mare ge #SalmanKhan #LawrenceBishnoi pic.twitter.com/8lzpbsgNLA
— हिंदुत्व सर्वे प्रिय (@AryanKaushik149) June 10, 2022
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी सलमान खान कई बार हमले का प्लान बनाया गया, जो कई बार नाकाम रहा. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि सलमान खान पर हमला मुंबई में हुआ है, जबकि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग के लिए हैदराबाद गए हुए हैं. वहीं पुलिस ने इस मामेल में जानकारी देते हुए बताया कि ‘जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान और उनके पिता को धमकी भरा लेटर भिजवाया था, उसके गैंग के तीन लोग राजस्थान के जालोर से मुंबई में लेटर छोड़ने आए थे और आरोपी सौरभ महाकाल से मिल थे’.