Salman Khan को मारने के लिए घर तक पहुंच गया था 'शार्प शूटर'! धीरे-धीरे खुल रहे चौंका देने वाले खुलासे
Published: Jun 11, 2022 12:35:53 pm
सलमान खान (Salman Khan) को केवल जान से मारने की धमकी ही नहीं दी गई थी, बल्कि उनकी हत्या के लिए एक शार्प शूटर को मुंबई उनके घर के आस-पास भेजा गया था.


Salman Khan को मारने के लिए घर तक पहुंच गया था शार्प शूटर!
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूलेवाला (Sidhu Moose Wala Death) की हत्या के बाद बालीवुड एक्टर सलमान खान ( Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) को जान से मारने की धमकी मिली थी. समील खान को उनके घर के पास एक धमकी भरा खत मिला था, जिसमें लिखा था 'बहुत जल्द तुम्हारा हश्र भी मूसेवाला जैसा ही होगा', जिसके बाद मुंबई पुलिस की तरफ से एक्टर और उनके पिता की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया. साथ ही पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक शख्य को गिरफ्तार किया है, जिसने कई बातों का खुलासा किया है.