जरा सोचिए संजय की तरह ही अगर सलमान खान या शाहरुख खान की बॅायोपिक बनाई जाए तो कौन उनका किरदार निभाएगा।
कल संजय दत्त की बॅायोपिक 'संजू' का टीजर लॅान्च हुआ है। फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय का किरदार अदा किया है। जब से ये टीजर सामने आया है पूरा देश फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हो गया है। यह टीजर इस वक्त सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। रणबीर जिस तरह से टीजर में संजय का किरदार अदा कर रहे हैं देखकर लगता ही नहीं की वह रणबीर हैं। ऐसा लग रहा है कि खुद संजय टीजर में हैं।
इस फिल्म में संजय दत्त के अच्छे और बुरे दिनों को दिखाया जाएगा। उनके नशे का शिकार होने से लेकर जेल जाने तक की कहानी है। एक मिनट 25 सेकिंड के इस टीजर में सिर्फ रणबीर कपूर ही छाए रहते हैं। यहां रणबीर कपूर की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली। जब संजय दत्त अपनी सजा काटकर जेल से बाहर आए थे, वो उनकी जिंदगी का बहुत यादगार पल दिखाया गया है।
जरा सोचिए संजय की तरह ही अगर सलमान खान या शाहरुख खान की बॅायोपिक बनाई जाए तो कौन उनका किरदार निभाएगा। तो आइए हम इस सवाल का उत्तर दे देते हैं।
संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का ट्रेलर रिलीज, ड्रग्स, गर्लफ्रेंड और संड़क पर भीख मांगने का हुआ खुलासा
SHOCKING! हल्दी सेरेमनी की तैयारियों में जुटी श्रद्धा, क्या सोनम से पहले रचाने जा रही शादी?
शाहरुख खान - शाहिद कपूर
सलमान खान- वरुण धवन
अमिताभ बच्चन- सोनू सूद
ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॅाफ
अक्षय कुमार-रणवीर सिंह
अनिल कपूर- फवाद खान
धर्मेंद्र-सलमान खान
अजय देवगन-अर्जुन कपूर
दिलिप कुमार- शाहरुख खान
OMG! शादी से पहले ही गजरा लगाए, कांजीवरम साड़ी पहने सोनम दिखीं नई नवेली दुल्हन के लिबास में...
सलमान से पंगा, पहली बीवी संग मारपीट...कुछ ऐसी है अरिजीत की CONTROVERSIAL LIFE!
'संजू' फिल्म में माधुरी के किरदार में दिखेंगी ये टीवी अदाकारा, जानें कौन निभाएगा सलमान का किरदार!