scriptSapna Choudhary New Song Haryana Ke Paapi Viral | Sapna Choudhary के नए गाने ‘हरियाणा के पापी’ ने दर्शकों के बीच जमाई धाक, अंदाज ने जीता फैंस का दिल | Patrika News

Sapna Choudhary के नए गाने ‘हरियाणा के पापी’ ने दर्शकों के बीच जमाई धाक, अंदाज ने जीता फैंस का दिल

Published: Jun 18, 2022 11:49:04 am

Submitted by:

Vandana Saini

हाल में हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया गाना ‘हरियाणा के पापी’ रिलीज हुआ है और गाने ने आते ही धूम मचा दी. गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. गाने में सपना के रिपोर्ट वाले अंदाज ने फैंस को दीवाना बना दिया.

Sapna Choudhary के नए गाने ‘हरियाणा के पापी’ ने दर्शकों के बीच जमाई धाक
Sapna Choudhary के नए गाने ‘हरियाणा के पापी’ ने दर्शकों के बीच जमाई धाक
हरियाणा की शान कहे जाने वाली सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने अंदाज से फैंस के दिलों पर राज करती हैं. उनके स्टेज शो आज भी शहर से लेकर गांव तक काफी फेमस हैं और आज भी लोग दूर-दूर से उनके शो को देखने पहुंचते हैं. इसके अलावा सपना चौधरी के गाने भी यूट्यूब पर दर्शकों के बीद गर्दा उड़ाते हैं. हाल में सपना का एक ऐसा ही धांसू गाना रिलीज हुआ है, जिसने आते ही फैंस के धूम मचा दी. उनके गाने के बोल ‘हरियाणा के पापी’ (Haryana Ke Paapi) है.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.