scriptShah Rukh Khan's reply to children when they asked about religion | जब शाहरुख खान से बच्चे पूछते हैं- हम हिंदू हैं या मुस्लिम, जानिए किंग खान क्या देते हैं जवाब | Patrika News

जब शाहरुख खान से बच्चे पूछते हैं- हम हिंदू हैं या मुस्लिम, जानिए किंग खान क्या देते हैं जवाब

Published: Nov 09, 2021 06:01:51 pm

Submitted by:

Archana Pandey

शाहरुख खान जहां मुसलमान हैं वहीं, गौरी हिंदू हैं। ऐसे में अक्सर किंग खान के बच्चे उनसे यह पूछते हैं कि हमारा धर्म क्या है ?

Shah Rukh Khan's reply to children when they asked about religion
Shah Rukh Khan with Family
नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनके परिवार के लिए गुजरा एक महीना काफी चैलेंजिंग साबित हुआ था। ड्रग्स केस में फंसे बेटे आर्यन खान (Aryan Khan Drugs Case) को जमानत मिलने के बाद कुछ ठीक हुआ। बहरहाल आज हम आपको शाहरुख खान और उनके बच्चों से जुड़ा किस्सा बता रहे हैं। जिसमें शाहरुख खान के बच्चे अक्सर उनसे पूछते हैं कि हमारा धर्म क्या है- हम हिंदू हैं या मुस्लिम। जानिए इस पर किंग खान क्या देते हैं जवाब।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.