scriptFan pointed out Amitabh Bachchan's spelling mistakes, Big B reaction | अमिताभ बच्चन ने लिख दी गलत स्पेलिंग, तो फैन ने टोककर गिनाई गलतियां, बिग बी ने ऐसे किया रिएक्ट | Patrika News

अमिताभ बच्चन ने लिख दी गलत स्पेलिंग, तो फैन ने टोककर गिनाई गलतियां, बिग बी ने ऐसे किया रिएक्ट

Published: Nov 09, 2021 04:52:10 pm

Submitted by:

Archana Pandey

अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने गलत अंग्रेजी लिख दी थी। इस गलती पर उनके एक फैन का ध्यान गया और उन्होंने कमेंट कर अमिताभ को उस गलती बताई।

Fan pointed out Amitabh Bachchan's spelling mistakes, Big B reaction
Amitabh Bachchan
नई दिल्ली। Fan pointed out Amitabh Bachchan's spelling mistakes: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कभी किसी चीज को लेकर अपने भाव, तो कभी पूरानी फोटोज और पूराने किस्से अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं। ऐसे में अभी हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने स्पेलिंग लिखने में गलती कर दी थी। जिसके बाद एक फैन ने उन्हें टोककर गलतियां गिनाई। इस पर अमिताभ ने कुछ कैसे रिएक्ट किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.