scriptShahrukh Khan Can't See Gauri Khan In White Shirts | गौरी खान को सफेद कपड़े नहीं पहनने देते थे शाहरुख खान, किंग खान की पत्नी ने किया खुलासा | Patrika News

गौरी खान को सफेद कपड़े नहीं पहनने देते थे शाहरुख खान, किंग खान की पत्नी ने किया खुलासा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 09, 2021 01:18:47 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में बादशाह के नाम से काफी मशहूर हैं। साथ ही शाहरुख को रोमांस किंग के नाम से भी जाना था। बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी शाहरुख की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। शाहरुख को लेकर उनकी पत्नी गौरी खान ने एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए। जिसमें उन्होंने बताया कि शाहरुख को उन्हें लेकर कितने पोजेसिव थे और किस तरह के कपड़ें उन्हें नहीं पहनने देते थे।

Shahrukh Khan Can't See Gauri Khan In White Shirts
Shahrukh Khan Can't See Gauri Khan In White Shirts

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मोस्ट फेवरेट जोड़ियों में से एक हैं शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी। सालों से शाहरुख के फैंस के बीच उनकी रियल लाइफ स्टोरी की भी खूब चर्चा होती आई है। फिल्मों में आने से पहले ही शाहरुख खान गौरी खान को डेट कर रहे थे। गौरी को पाने के लिए शाहरुख ने काफी पप्पड़ बेले हैं। आज दोनों की शादी को 29 साल से भी ज्यादा का वक्त हो चला है। आज भी अक्सर दोनों को लेकर कई किस्से सुनने को मिलते हैं। एक बार गौरी ने बताया था कि किस तरह के कपड़ों में शाहरुख उन्हें देखना पसंद नहीं करते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.