scriptशाहरुख पर फिल्म मेकर का खुलासा, बताया- ‘जवान’ ने अंडरवर्ल्ड के सामने झुकने से किया था इनकार, बोले थे- गोली मारनी है मार दो, पर मै… | shahrukh khan jawan actor Refusal to bow down to underworld pressure r | Patrika News
बॉलीवुड

शाहरुख पर फिल्म मेकर का खुलासा, बताया- ‘जवान’ ने अंडरवर्ल्ड के सामने झुकने से किया था इनकार, बोले थे- गोली मारनी है मार दो, पर मै…

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है और ये साबित हो रहा है उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ से जो बॉक्स ऑफिस पर जमकर गर्दा उड़ा रही है।

Sep 11, 2023 / 09:50 am

Priyanka Dagar

shahrukh khan jawan actor Refusal to bow down to underworld pressure revealed filmmaker sanjay gupta

शाहरुख खान की जवान का सोमवार का कलेक्शन भी बेहद शानदार हो रहा है

Shah Rukh Khan Underworld Connection: बॉलीवुड इंडस्ट्री में किंग खान का नाम हमेशा से बड़ा रहा है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक्टिंग ने अपने दम पर अपने फैंस का दिल जीता है। हाल ही में उनकी फिल्म जवान ने रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड़ तोड़ दिए हैं। आज हम आपको शाहरुख खान और अंडरवर्ल्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर बताएंगे, क्योंकि सिनेमा और अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन कभी किसी से छिपा नहीं रहा। साल 90 के दशक में अंडरवर्ल्ड का बॉलीवुड पर दबदबा था। कई स्टार्स उनके आदेश पर काम करने को मजबूर थे। वहीं, शाहरुख खान पर भी अंडरवर्ल्ड का साया मंडराया था तो आईये जानते हैं क्या है पूरा किस्सा…
जब शाहरुख खान ने किया था अंडरवर्ल्ड का सामना (Shah Rukh Khan Underworld Connection)
बॉलीवुड के वो डायरेक्टर जिन्होंने कांटे, काबिल, शूट आउट एट लोखंडवाला जैसी बड़ी फिल्में बनाई है वो है संजय गुप्ता। उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है उन्होंने शाहरुख कि जवान देखने के बाद शाहरुख खान की तारीफ की उन्होंने बताया कि जिस तरह से जवान में किंग खान गलत के खिलाफ खड़े हुए हैं, असल जिंदगी में भी वह वैसे ही हैं उन्हें गलत तरीके से काम करना पंसद नहीं है। उन्होंने बताया कि 90 के दशक में जब शाहरुख अंडरवर्ल्ड के खिलाफ खड़े थे। अपने ट्वीट में संजय ने बताया कि एक बार शाहरुख ने अंडरवर्ल्ड के लोगों से कहा था कि वे उन्हें मार सकते हैं, लेकिन वह उनके सामने कभी नहीं झुकेंगे।
एबीपी न्यूज के अनुसार संजय गुप्ता ने लिखा, “ “मैंने जवान देखी, मैं इसे शेयर करने के लिए मजबूर महसूस कर रहा हूं। 90 के दशक में जब फिल्मी सितारों की अंडरवर्ल्ड बदमाशी अपने चरम पर थी, शाहरुख खान एकमात्र स्टार थे जिन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने कहा था गोली मारनी है मार दो, पर तुम्हारे लिए काम नहीं करूंगा। मैं पठान हूं और वह आज भी वैसे ही हैं।”
https://twitter.com/iamsrk?ref_src=twsrc%5Etfw
संजय गुप्ता के ट्वीट पर नेटिज़न्स ने किया रिएक्ट (Sanjay Gupta On Shah Rukh Khan)
संजय के ट्वीट करने के तुरंत बाद, नेटिज़न्स ने भी कमेंट करना शुरू कर दिया। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, “इतिहास जानता है कि सलमान ने अंडरवर्ल्ड के सामने घुटने टेक दिए। शाहरुख हमेशा निडर रहे हैं और बॉलीवुड इतिहास में सबसे बड़े आउटसाइडर रहे हैं।” एक और ने कमेंट किया,”इसलिये समीर वानखेड़े से बातचीत कर रहा था।” एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा, “गैंगस्टर अबू सलेम ने शाहरुख को गोली मारने के लिए एक शार्पशूटर को काम पर रखा था.. फिर भी शाहरुख नहीं डरे और शांति से सलेम को जवाब दिया, ‘मैं तुम्हें नहीं बताता कि किसे गोली मारनी है, इसलिए मुझे मत बताओ कि किसे गोली मारनी है’ फिल्म करनी है।’ #शाहरुख खान: असली जिंदगी के हीरो..”

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / शाहरुख पर फिल्म मेकर का खुलासा, बताया- ‘जवान’ ने अंडरवर्ल्ड के सामने झुकने से किया था इनकार, बोले थे- गोली मारनी है मार दो, पर मै…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो