scriptShahrukh Khan Told Gauri To Wear Bukha-Namaz In Front Of Her Family | जब भरी महफिल में पत्नी गौरी से सबके सामने बोले शाहरुख खान- 'बुर्का पहनो और नमाज पढ़ो' | Patrika News

जब भरी महफिल में पत्नी गौरी से सबके सामने बोले शाहरुख खान- 'बुर्का पहनो और नमाज पढ़ो'

locationनई दिल्लीPublished: Jul 03, 2021 04:34:52 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

सुपरस्टार शाहरुख खान ने जब गौरी खान से शादी की तो हिंदू और मुस्लिम की गॉसिप से वो काफी परेशान हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने गुस्से में गौरी से बुर्का पहने और नमाज पढ़ने को कहा था। जानिए क्या है पूरा किस्सा।

Shahrukh Khan Told Gauri To Wear Bukha-Namaz In Front Of Her Family
Shahrukh Khan Told Gauri To Wear Bukha-Namaz In Front Of Her Family

नई दिल्ली। सुपरस्टार शाहरुख खान बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें रोमांस किंग के नाम से जाना जाता है। बड़े पर्दे के साथ-साथ असल जिंदगी में भी शाहरुख खान काफी रोमांटिक हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि शाहरुख खान मुस्लिम हैं और उनकी पत्नी गौरी खान हिंदू हैं। गौरी से शादी करने के लिए शाहरुख खान को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। जिसके बाद जाकर गौरी के परिवार वालों ने शादी के लिए हामी भरी। दोनों की शादी के रिप्सेशन से जुड़ा एक मुद्दा आज भी याद किया जाता है। रिसेप्शन में शाहरुख खान ने खुलेआम गौरी खान को बुर्का पहनने और नमाज पढ़ने की बात कही थी। जानें क्या है पूरा मामला।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.