बायकॉट ट्रेंड पर Arjun Kapoor के बयान का एक्ट्रेस ने दिया मुंह तोड़ जवाब, बोलीं - 'दिक्कत उन्हें होती है, जिनकी फिल्मों में ऑडियन्स...'
Published: Aug 19, 2022 11:45:39 am
हाल में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था कि 'सबक सिखाना जरूरी है'। वहीं इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अर्जुन कपूर को मुंह तोड़ जवाब दिया है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है।


बायकॉट ट्रेंड पर Arjun Kapoor की बात का एक्ट्रेस ने दिया मुंह तोड़ जवाब
काफी लंबे समय से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की फिल्मों को बायकॉट करने का ट्रेंड तेजी से चल रहा है। इसी के चलते कई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बुरी फ्लॉप होने का सामना करना पड़ा। आमिर खान (Aamir Khan) की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'रक्षा बंधन' तक इस ट्रेंज का शिकार हो चुकी हैं। वहीं अब ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की ‘विक्रम वेदा’ को भी बायकॉट करने की मांग उठ रही है। इतना ही नहीं इस ट्रेंड को लेकर सभी सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रहा है। इन्हीं में से एक अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) भी हैं, जिन्होंने इस ट्रेंड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।