'भाई.. बस थोड़ा सा जोर और लगा दो', Raju Srivastava के लिए देशभर में हो रही दुआएं
Published: Aug 19, 2022 09:48:34 am
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की हेल्थ अपडेट को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच देशभर में उनके लिए दुआएं मांगने का सिलसिला जारी है। हर कोई उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहा है।


Raju Srivastava के लिए देशभर में हो रही दुआएं
टीवी जगत के सबसे फेमस और पसंद किए जाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) काफी लंबे समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है। उनको 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद से उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। साथ ही डॉक्टर्स का कहना है कि उनका ब्रेन डेट हो गया है और उनका दिल भी काम नहीं कर रहा है। वहीं उनका पूरा परिवार देशभर में लोगों से अपील कर रहा है कि उनकी अच्छी सेहत के लिए सभी दुआ मांगे। ऐसे में देशभर में उनकी सेहत के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं। उनके लिए पूजा-पाठ का सिलसिला शुरू हो चुका है।