अब सोनम कपूर ने भाजपा नेता और विधायक सुधीर मुनगंटीवार (sudhir-mungantiwar) की आलोचना की है। उन्होंने यह आलोचना एलजीबीटीक्यू (लेस्बियन, गे, बायसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर) समुदाय का अपमान करने की वजह से की है। जिसके कारण एक बार फिर से सोनम कपूर लाइम लाइट में आ गई हैं।

यह भी पढ़ें
जब इंडस्ट्री में मनहूस बोलकर विद्या बालन से छीन ली गईं थीं 10 से भी ज्यादा फिल्में
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में महाराष्ट्र लोक विश्वविद्यालय अधिनियम, 2016 (तीसरा संशोधन) विधेयक को लेकर बहस चल रही थी। विधेयक में विश्वविद्यालय बोर्डों में LGBTQ समुदाय के सदस्यों को शामिल करने की मांग की गई थी। इस बिल पर चर्चा करते हुए बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने LGBTQ समुदाय के लिए आपत्तिजनक बयान दिया। भाजपा विधायक सुधीर ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा, 'क्या आप लेस्बियन और गे को सदस्य के रूप में नियुक्त करने जा रहे हैं? क्या इस पर एक संयुक्त चिकित्सा समिति का गठन नहीं किया जाना चाहिए? इसमें बायसेक्सुअल और होमोसेक्सुअल संबंधों का जिक्र है। हालांकि, कोई भी अभी तक इनको परिभाषित नहीं कर पाया है।'