scriptTara Sutaria Childhood Photo Viral On Social Media | इस बच्ची की 22 साल पुरानी क्यूट स्माइल आज भी है बरकरार, आपने पहचाना कौन है ये टॉप एक्ट्रेस? | Patrika News

इस बच्ची की 22 साल पुरानी क्यूट स्माइल आज भी है बरकरार, आपने पहचाना कौन है ये टॉप एक्ट्रेस?

Published: May 29, 2022 12:11:52 pm

Submitted by:

Vandana Saini

आए दिन ही किसी न किसी एक्टर या एक्ट्रेस की बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. अब जरा इस फोटो को गौर से देखिए और पता लगाइए कि इन तीन बच्चों में से एक्ट्रेस कौन है और क्या नाम है?

इस बच्ची की 22 साल पुरानी क्यूट स्माइल आज भी है बरकरार
इस बच्ची की 22 साल पुरानी क्यूट स्माइल आज भी है बरकरार
बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी जगत के तमाम स्टार्स की बचपन की फोटो या वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं, जिनमें उनको पहचान पाना ना के बराबर होता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ही फोटो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें आपको तीन बच्चे नजर आएगें. उनमें एक लड़का है और दो लड़ियां, लेकिन इस फोटो की खास बात ये है कि इन दोनों बच्चियों में से एक आज के टाइम पर इंडस्ट्री समेत अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. इनकी एक स्माइल पर फैंस अपना दिल हार बैठते हैं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.