जब सरेआम टैक्सी पर चढ़कर Kartik Aaryan बोले- 'आमी जे तोमार!'
Published: May 29, 2022 11:44:47 am
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है. इसी बीच कार्तिर आर्यन ने कोलकाता में सरेआम टैक्सी पर चढ़कर कुछ ऐसा किया की सब देखते रह गए.


जब सरेआम टैक्सी पर चढ़कर Kartik Aaryan बोले- 'आमी जे तोमार!'
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) कि ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़-तोड़ कमाई की. फिल्म की स्टोरीलाइन से लेकर उसमें नजर आने वाले हर एक किरदार नें लोगों का दिल जीत लिया. ये एक प्रोपर हॉरर फिल्म है, जिसमें 'मंजुलिका' एक असली भूत है, जो हवेली में रहने वाले लोगों को डरा-डरा कर अपना बदला लेती है. फिल्म में कार्तिक आर्यन के 'रूह बाबा' वाले किरदार को भी दर्शकों और फैंस को खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म ने सिनेमाप्रेमियों के दिल में अपना एक अलग घर बनाया है.