'कैसे हुआ ये चमत्कार?', Arjun Kapoor की बहन अंशुला का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक गया हर कोई
इस गाने पर लगे आरोप को लेकर वरुण धवन ने कहा कि 'इस पूरे मामले पर टी-सीरीज की ओर से पहले ही एक ऑफिशियल बयान जारी कर दिया गया है. उन्होंने कानूनी तौर पर इस गाने के सभी अधिकारों को लाइसेंस दिया है तो, ऐसे में मुझे लगता है कि जब आपके पास यूट्यूब और स्पॉटिफाई जैसी इंटरनेशनल कंपनियां हैं और साथ ही वो में सब लोग म्यूजिक बजा रहे हैं और उनके पास कॉपीराइट के लिए सख्त कानून भी पता है तो ये कोई मजाक नहीं है. इस गाने के लिए सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया है'. वहीं इससे पहले इस गाने पर पाकिस्तानी सिंगर के विवाद पर टी-सीरीज की ओर से भी एक बयान जारी किया गया था.#ThePunjaabbanSong out now 🔥🔥🔥🔥 hoooked to this https://t.co/cmPL7D9T9Z
— VarunKukooDhawan (@Varun_dvn) May 28, 2022
बयान में कहा गया था कि 'उन्होंने गाने के सभी लीगल राइट्स ले लिए हैं और उनके पास इस गाने को फिर से बनाने के अधिकार हैं'. इसके अलावा करण जौहर (Karan Johar) ने भी इस विवाद पर अपनी बात थी और कहा था 'कि ऐसा कोई मामला नहीं बनता है. हमारे पास इस गाने के सभी अधिकार हैं'. बता दें कि अबरार-उल-हक ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'मेरा गाना 'नाच पंजाबन' एक भारतीय फिल्म में यूज किया गया है, मैंने अपना गाना किसी भी इंडियन फिल्म को नहीं बेचा है, मेरे पास मेरे गाने के राइट्स हैं, करण जौहर को बिना मुझसे पूछे मेरा गाना कॉपी किया है, जिसके लिए कोर्ट जाऊंगा. ये मेरा 6वां गाना है'.FULL FAMILY KE SAATH READY TO GROOVE?🔥#ThePunjaabbanSong out tomorrow!#JugJuggJeeyo, in cinemas on 24th June. pic.twitter.com/ZsTLFVRIZ9
— VarunKukooDhawan (@Varun_dvn) May 27, 2022