
सनी लियोनी ने कहा- यह घटना साल 2016 की है एक अंग्रेजी न्यूज चैनल के जर्नलिस्ट ने उनसे ऐसा सवाल पूछा जिसको सुन वह हैरान रह गई। इस दौरान एंकर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था और उनसे सेक्सिट सवाल पूछे गए थे। जिसके बाद अभिनेत्री इंटरव्यू बीच में छोड़कर जाना चाहती थीं। अब सनी लियोनी ने इस घटना को याद कर दर्द बयां किया है।
यह भी पढ़े-
शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना ने कर दी थी अमिताभ की बेइज्जती, भड़क गई थीं जया 
इस इंटरव्यू को टीवी पर भी रिलीज किया गया था। इंटरव्यू के टीवी पर आने के बाद कई फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने सनी को सपोर्ट किया था। लेकिन जब इंटरव्यू सही में चल रहा था तब वहां मौजूद लोगों ने इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया था। यही एक बात सनी लियोनी के मन में घर कर गई थीं।

इंटरव्यू के दौरान ही सनी लियोनी वहां से जाना चाहती थी। लेकिन जर्नलिस्ट ने उन्हे रोक लिया और उनसे काफी गलत तरीके के सवाल किया। जिसको सुन वह परेशान है गई। इंटरव्यू खत्म होने के बाद सनी ने वहां मौजूद सभी से पूछा कि '' मैने आप लोगों को क्या बिगाड़ा है मुझसे ऐसे सवाल किये जा रहे थे तो आपने इसे बीच में क्यों नहीं रोका"।