वीडियो में वो रणवीर सिंह द्वारा उनके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करने के बाद उन्हें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की तरह महसूस हो रहा है. साथ ही वो आगे कहती हैं कि 'मुझे रणवी सिंह बेहद पसंद है और अगर वो दीपिका के होते हुए दूसरी शादी के बारे में सोच रहे हैं तो वो करना चाहती है उनसे शादी'. उर्फी जावेद हाल में ब्लैक कलर के ट्रांसपेरेंट कपड़ों में स्पोट हुई.
Allu Arjun की 'पुष्पा 2' में Manoj Bajpayee भी निभाएंगे कोई किरदार? जानें क्या है रोल
#UrfiJaved का कहना है कि #RanveerSingh द्वारा उनके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करने के बाद उन्हें #DeepikaPadukone की तरह महसूस हो रहा है. इतना ही नहीं वो एक्टर की दूसरी पत्नी भी बनने के लिए तैयार हैं. https://t.co/6IdGq4OUPi
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) July 21, 2022
वहीं वीडियो में वो पैपाराजी के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं, जिसके दौरान वो कहते हैं कि 'रणवीर ने अपके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ की है', जिसके बाद उर्फी कहती हैं कि ‘I Love Ranveer और कभी उसे कोई दूसरी वाइफ लगे… वैसे तो नहीं लगेगा अब दीपिका के बाद क्या ही लगेगा लेकिन अगर कभी उसे ऐसा लगता है तो मैं हूं. मैं बस तुम्हें बता रही हूं रणवीर’.
उर्फी का ये वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है, लेकिन इस वीडियो के लिए उनको खूब ट्रोल भी किया जा रहा है. बता दें कि उर्फी जावेद अपने अजीबो-गरीब फैशन और कपड़ों के लिए जानी जाती है. आए दिन वो ऐसे-ऐसे अतरंगी कपड़े पहन कर कैमरे के सामने आ जाती हैं, जिसे देख लोग चौंक जाते हैं, लेकिन उर्फी रुकने का नाम नहीं ले रहीं.