खबरों की माने तो मनोज बाजपेयी फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. वहीं इन सभी अफवाहों पर अपना रिएक्शन देते हुए एक्टर ने कहा कि 'ऐसी खबरें आप सभी को कहां से मिलती हैं?, जिनके बारे में खुद हमे ही नहीं पता होता है'. साथ ही उन्होंने आगे इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है'.
Sushmita Sen के एक्स-बॉयफ्रेंड Rohman Shawl का मैसेज हो रहा वारयल, सभी को दी हिदायत - पार्टनर से ज्यादा उम्मीद मत करो..
Manoj Bajpayee denies the fake reports of being approached for #Pushpa2
— [email protected] (@SAMTHEBESTEST_) July 21, 2022
"From where do you guys get such news?”#ManojBajpayee #AlluArjun #FahadhFaasil #Sukumar #Pushpa #PushpaTheRule
'पुष्पा' के पहले पार्ट में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहाद फासिल (Fahadh Faasil) नजर आए थे. फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की थी, जिसके बाद फिल्म के निर्देशक इसके दूसरे पार्ट पर और भी गंभीरता से काम कर रहे हैं, जिसकी स्क्रिप्ट को तैयार कर लिया गया है.
बता दें कि इस फिल्म के दूसरे पार्ट में अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इसके अलावा फिल्म में पुलिस ऑफिसर के लिए मेकर्स ने साउथ एक्टर विजय सेतुपति को चुना है. हालांकि, फिल्म में विजय सेतुपति की एंट्री को लेकर निर्माताओं की ओर से अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.