scriptvicky-kaushal-rashmika-mandanna-underwear-ad-netizens-troll-actors | विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अंडरवियर वाले एड पर मचा बवाल, भड़के लोगों ने किए ये कमेंट्स | Patrika News

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अंडरवियर वाले एड पर मचा बवाल, भड़के लोगों ने किए ये कमेंट्स

locationनई दिल्लीPublished: Oct 01, 2021 12:52:14 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

हाल ही में विक्की और रश्मिका एक अंडरवियर के एड में नजर आए। जिसको लेकर अब लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ट्विटर पर लोगों ने उनके एड पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं।

vicky_kaushal.jpg
vicky kaushal rashmika mandanna
नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार्स को जितना उनके काम के लिए सराहा जाता है उतना ही वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं। हाल ही के वक्त में कई स्टार्स को एड के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। पहले ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ को जोमैटो एड के कारण लोगों की खरी-खोटी सुनने को मिली थी। उसके बाद आलिया भट्ट को ब्राइडल वियर एड की वजह से काफी ट्रोल किया गया था। अब विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अपने एक एड के कारण ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.