scriptVinod Khanna and Feroz Khan Died on the Same Date with same disease | बॉलीवुड के दो यारों ने एक ही दिन दुनिया को कहा अलविदा, बीमारी भी थी एक जैसी | Patrika News

बॉलीवुड के दो यारों ने एक ही दिन दुनिया को कहा अलविदा, बीमारी भी थी एक जैसी

locationनई दिल्लीPublished: Sep 14, 2021 02:00:56 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

फिरोज खान और विनोद खन्ना एक अच्छे अभिनेता ही नहीं बल्कि खास दोस्त भी थे। जहां 27 अप्रैल 2009 को दिग्गज अभिनेता फिरोज खान का देहांत हुआ था। वहीं मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना ने 27 अप्रैल 2017 में दुनिया को अलविदा कह दिया। संयोग की बात ये थी कि दोनों ही दोस्तों ने एक साथ ही दुनिया को अलविदा कह दिया।

Vinod Khanna and Feroz Khan Died on the Same Date with same disease
Vinod Khanna and Feroz Khan Died on the Same Date with same disease

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत में मशहूर अभिनेताओं की जब भी बात होती है तो जुंबा पर दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना और फिरोज खान का नाम सबसे पहले आता है। विनोद खन्ना और फिरोज खान एक अच्छे अभिनेता ही नहीं बल्कि जिगरी दोस्त भी थे। इनकी दोस्ती का जिक्र पूरी इंडस्ट्री में होता था। दोनों ने साथ में कई फिल्में भी की थी। असल जिंदगी में ही नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर भी दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया था। फिरोज खान और विनोद खन्ना ने साथ में कई फिल्में की थी। जिसमें कई सुपरहिट्स फिल्में शामिल हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.