scriptWhen Lal Bahudar Shashtri Failed To Recognise Meena Kumari | जब मीना कुमारी को नहीं पहचान पाए थे लाल बहादुर शास्त्री, पूछा था- 'कौन हैं मीना कुमारी?' | Patrika News

जब मीना कुमारी को नहीं पहचान पाए थे लाल बहादुर शास्त्री, पूछा था- 'कौन हैं मीना कुमारी?'

locationनई दिल्लीPublished: Sep 14, 2021 12:47:07 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

मीना कुमारी मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं। उनकी अदाकारी के चर्चे पूरे देशभर में होती थी। लेकिन देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एक्ट्रेस की लोकप्रियता से अपरिचित थे। ये देख एक्ट्रेस काफी मायूस भी हो गई थीं।

When Lal Bahudar Shashtri Failed To Recognise Meena Kumari
When Lal Bahudar Shashtri Failed To Recognise Meena Kumari

नई दिल्ली। एक्ट्रेस मीना कुमार हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर और सफल अभिनेत्रियों में एक हैं। मीना कुमारी ने अपनी अदाकारी और खूबसूरती के दम पर काफी लंबे समय तक इंडस्ट्री पर राज किया। उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के दीवाने आम लेकर कई बड़ी हस्तियां भी थीं। मीना कुमारी की जिंदगी में ऐसी-ऐसी घटनाएं हुईं जिससे उन्हें ट्रेजेडी क्वीन के नाम से जाने जाना लगा। मीना कुमारी के जन्म से लेकर मौत तक कई ऐसे किस्से हैं। जिन्हें जानकर लोग दंग रह जाते हैं। उन्हीं में से मीना कुमारी और प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मुलाकात का एक किस्सा भी काफी मशहूर है। जिसके बारें में आज भी लोग चर्चा करते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.