जया प्रदा संग रोमांटिक सीन फिल्माने में छूट जाते थे धर्मेंद्र के पसीने, जानिए क्या थी वजह
नई दिल्लीPublished: Jan 10, 2022 03:59:54 pm
जया प्रदा संग रोमांटिक सीन फिल्माने में धर्मेंद्र के पसीने छूट जाते थे। इस बात का खुलासा खुद जया प्रदा ने ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर किया था।
बॉलीबुड के एवरग्रीन एक्टर धर्मेद्र (Dharmendra) लाखों करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। धर्मेंद्र (Dharmendra) ने बॉलीवुड को एक से एक बढ़कर हिट फिल्में दी हैं। आज भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। वहीं हम सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने वक्त में फिल्म इंडस्ट्री की लगभग हर हसीना के साथ स्क्रीन शेयर की थी। धर्मेंद्र ने फिल्म ‘दिल भी तुम्हारा हम भी तुम्हारे’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था । धर्मेंद्र (Dharmendra) को उनके अभिनय के साथ-साथ फिल्मों में अभिनेत्रियों के साथ फ्लर्ट करने के लिए भी जाना जाता हैं। उनका शायराना अंदाज हर किसी को भाता है।