scriptWhen former UP governor Ram Naik accused Govinda of cheating | जब पूर्व राज्यपाल ने गोविंदा पर लगाया था चीटिंग का आरोप! जानें क्या था पूरा मामला | Patrika News

जब पूर्व राज्यपाल ने गोविंदा पर लगाया था चीटिंग का आरोप! जानें क्या था पूरा मामला

Published: Nov 23, 2021 04:10:27 pm

Submitted by:

Archana Pandey

जब गोविंदा ने साल 2004 में मुंबई नॉर्थ से लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था और जीत गए थे। वहीं, अपोजिशन में खड़े बीजेपी नेता राम नाईक को करारी शिकस्त हाथ लगी थी।

When former UP governor Ram Naik accused Govinda of cheating
Govinda
नई दिल्ली: 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं है। हीरो नंबर 1 गोविंदा ने ऑडियंस का खूब एंटरटेनमेंट किया और लोगों के लिए दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई। लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार उन पर उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक (Ram Naik) ने अंडरवर्ल्ड का नाम लेकर उन चीटिंग का आरोप लगाए थे। आइये जानते हैं इस बारे में।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.