1957 में रिलीज हुई फिल्म मदर इंडिया में सुनील दत्त अपनी पत्नी नरगिस दत्त के साथ नजर आए थे। इसी फिल्म में काम करने के दौरान इनका प्यार परवान चढ़ा था और फिर साल 1958 में इन्होंने शादी रचा ली थी। अभिनेता आजादी के बाद भारत आ गए थे। और फिर आजादी के 50 सालों के बाद वह अपने गांव वापस गए थे। लोगों ने उनका वहां बहुत ही भव्य अंदाज में स्वागत किया। इतना ही नहीं, गांव वाले सुनील दत्त से वहां दोबारा बसने के लिए भी कहने लगे थे।
यह भी पढ़ें
ये नीले रंग का ब्रेसलेट कलाई पर क्यों पहनते हैं सलमान खान? खुद बताया सच

सुनील दत्त ने अपने जीवन में करीब 100 फिल्मों में अभिनय किया, 7 के निर्माता रहे और 6 को निर्देशित किया। सुनील दत्त 5 बार सांसद रहे। और 2004 में उन्हें खेल और युवा मामलों का मंत्री बनाया गयाअंतत: 25 मई 2005 को हर्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई!