सतीश कौशिक ने प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को दिया था शादी का ऑफर, कहा था - मैं हूं न, तू चिंता क्यों करती है?
Published: Mar 09, 2023 10:39:15 am
Satish Kaushik Once Proposed Pregnant Neena Gupta: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक न सिर्फ एक शानदार एक्टर थे, बल्कि वो एक लाजवाब निर्माता-निर्देशक भी थे। इसके साथ-साथ वो एक बेहद ही नेकदिल इंसान भी हैं और वो अपनी नेकदिली का परिचय कई बार दे चुके हैं। इस बात का खुलासा नीना गुप्ता ने अपने आत्मकथा में भी की है।


When Satish Kaushik offered to marry pregnant Neena Gupta and pass Masaba off as their child
Satish Kaushik Once Proposed Pregnant Neena Gupta: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। सतीश कौशिक ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग आर्टिस्ट और कॉमेडियन की भूमिका निभाने वाले सतीश कौशिक बॉलीवुड के दमदार एक्टर माने जाते थे। चाहे किरदार गंभीर हो या फिर कॉमिक हर रोल में सतीश कौशिक अपने अभिनय से जान फूंक देते थे। एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने फिल्मों के निर्देशन, लेखन और प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी काम किया। एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उनके निधन की जानकारी दी।