लिरिसिस्ट जावेद अख्तर और उनकी पत्नी-अभिनेत्री शबाना आजमी की होली पार्टी में नजर आये थे एक्टर सतीश कौशिक। कौशिक ने उसी सेलिब्रेशन से सोशल मीडिया पर शेयर की थी अपनी फोटोज। वे होली के रंगों में रंगे हुए एक्टर्स एंड कपल अली फज़ल- ऋचा चड्ढा के साथ सेल्फी लेते दिखे।
जावेद अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी द्वारा आयोजित होली पार्टी में कौशिक ने होस्ट जावेद के साथ भी क्लिक करवाई फोटोज।
इधर मार्च 7 को अपने जन्मदिन पर वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने स्विमिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था । खेर ने लिखा 'आने वाले हर साल में मैं कुछ नया करना चाहूँगा।नये Horizons ढूँढने की कोशिश करूँगा।क्योंकि मैं जानता हूँ कि #कुछभीहोसकताहै! मुझे तैरना बिलकुल नहीं आता था।अभी भी नहीं आता।पर मैंने कोशिश शुरू कर दी! शायद आप भी प्रोत्साहित हो जायें कुछ नया करने के लिए! 💪 Thank you for all your love and blessings all these years. चलो! Wish me now!! जय हो!'
सतीश कौशिक ने अनुपम के जन्मदिन पर उनकी सराहना करते हुए सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल पर लिखा था , ''के' साब तुम अब पानी में तैरना सीख रहे होगे लेकिन तुम जीवन में स्वर्ण पदक विजेता तैराक रहे हो। फ्रंट स्ट्रोक, बैकस्ट्रोक, ड्राइविंग, फ्लोटिंग की अपनी बेहतरीन तकनीक के साथ, फ्लोटिंग ने गरिमा, शक्ति, उत्साह के साथ जीवन गुजारा है और युवा और युवा होते रहे हो । आपको जन्मदिन की बधाई।'
namita kalla