पुलिस के मुताबिक तत्कालीन बसपा विधायक के बेटे दानिश और अनस ने अपने बिजनेस पार्टनर के ड्राइवर के सात मिलकर अपनी ही सौतेली मां की हत्या कर दी थी और वहां से फरार हो गए थे। दरअसल, हाजी अलीम अपनी बाकी दो पत्नियों के मुकाबले रेहाना को ज्यादा तव्वजों देते थे। उनकी रेहाना के तरफ अधिक झुकाव और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बेरुखी से बेटे खफा थे। इसी वजह से बेटों ने सौतेली मां की हत्या कर दी।
लिहाजा, बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम की बुधवार को हुई हत्या को भी पारिवारिक कलह के नजरिए से भी देखा जा रहा है। हालांकि, पूरा मामला किया है, यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम की पत्नी रेहाना की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने हाजी अलीम के परिवार वालों समेत तकरीबन 100 लोगों से पूछताछ की थी और उनके कॉल डिटेल व लोकेशन निकलवाए थे। कॉल डिटेल से पता चला कि जिस दिन रेहाना की हत्या हुई थी, उस दिन उनके दोनों बेटे दिल्ली में ही थे। वहीं, उनका ड्राइवर नदीम की लोकेशन न्यू जफराबाद थी। इसके बाद पुलिस ने नदीम को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो नदीम ने सारी सच्चाई उलग ली। रेहाना की हत्या के एवज में विधायक के बेटे ने उसे 5 लाख रुपए देने का वादा किया था।