scriptदरी फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक | Fire break out in carpet factory in Bulandshahr | Patrika News
बुलंदशहर

दरी फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक

घंटो की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

बुलंदशहरSep 25, 2018 / 02:25 pm

Iftekhar

fire

दरी फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक

बुलंदशहर. खुर्जा नगर में एक दरी के कारखाने में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग कारखाने की दूसरी मंजिल से शुरू होकर बेसमेंट में रखे माल तक फैल गई। इस अग्निकांड में फैक्ट्री में रखा अधिकतर माल जल गया। आग की खबर फैलते ही आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को और पुलिस को दी, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

एक सुनसान घर से आ रही थी चीखने की आवाज, जब लोग पहुंचे तो उड़ गए सभी के होश

बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के खीर खाने मोहल्ले में मंगलवार को एक मकान में शाम के वक्त अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि उससे घर का लेंटर भी चटक गया। दरअसल मोहल्ले के जिस मकान में ये आग लगी थी। उस घर में कुछ लोग दरी बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे। आग लगने की वजह बिजली से शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने अचानक मोहल्ले में हुई आगजनी की घटना के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचित करने के साथ ही बिजली की लाइन बन्द कराकर आग पर काबू पाने की तमाम कवायदें करते दिखे। हालांकि, आग की लपटों की वजह से आग पर काबू पाने में भारी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की। वहीं, फैक्ट्री संचालक का कहना है कि आगिकांड के वक्त यहाँ मजदूर नहीं थे, जिस वजह से जनहानि होने से बच गई। नहीं तो आग की चपेट में मजदूर भी आ सकते थे ।

पुलिस ने मरे हुए शख्स को कर दिया जिंदा, देखकर परिवार वाले भी रह गए सन्न

मोहल्ले में रहने वाले फजलुर्रहमान ने बताया कि वो दरी बनाने का कारखाना चलाते थे, लेकिन अचानक हुई आगजनी की घटना से उनका ये काम चौपट हो गया । फैक्ट्री संचालक फजलुर्रहमान ने बताया कि उनके गोदाम में करीब 5 लाख रुपये का सामान रखा था, जो कि जलकर खत्म हो गया। आग पर काबू पाने में फायरबिग्रेड को भी घण्टों मशकक्त करनी पड़ी। गौरतलब है कि रिहायशी इलाके में दरी की यह फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। आग लगने पर क्षेत्र में दहशत फैल गयी, लेकिन स्थानीय लोगों और अग्निशमन कर्मचारियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।

Home / Bulandshahr / दरी फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो