scriptमौसम ने बदली करवट, तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, देखें वीडियो- | heavy rain with storm in bulandshahr | Patrika News
बुलंदशहर

मौसम ने बदली करवट, तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, देखें वीडियो-

बुलंदशहर के खुर्जा शहर में बारिश से सड़कों पर भरा पानी
कुछ देर की बारिश ने खोली नगर प्रशासन के दावों की पोल
मौसम विभाग ने पहले ही जारी की थी बारिश की चेतावनी 9411245000

बुलंदशहरMay 13, 2019 / 05:21 pm

lokesh verma

bulandshahr

मौसम ने बदली करवट, तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, देखें वीडियो-

बुलंदशहर. पिछले कई दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से सोमवार को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुलंदशहर में कई जगह भारी बारिश हुई, जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया है। कुछ देर की बारिश ने नगर प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है। बारिश के चलते खुर्जा के कई मोहल्लों में जलभराव हो गया। हालांकि इस बारिश से किसानों को फायदा मिला है।
यह भी पढ़ें

इस युवती के साथ 14 बार कई लोगों ने किया रेप तो पीड़िता ने उठाया ये खौफनाक कदम

बुलंदशर के खुर्जा में सोमवार को तेज आंधी साथ कुछ देर जमकर बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों को राहत मिली है। बारिश के दौरान नगर के कई गली-मोहल्लों में जलभराव हो गया। कई स्थानों पर सड़क पर करीब दो फीट तक पानी भर गया, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खुर्जा निवासी रहीस ने बताया कि सड़क पर पानी भरने के कारण उन्हें दुकान बंद कर घर जाना पड़ा है, क्योंकि वाहनों से सड़क का पानी दुकान में घुस रहा था। उन्होंने बताया कि यह हाल तब है, जब कुछ समय पहले ही नगर प्रशासन ने लाखों रुपये खर्च कर पुलिया का निर्माण कराया है। उन्होंने बताया कि नालियों की सफाई नहीं होने के कारण उसकी गंदगी सड़क पर आ गई है।
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव: आचार संहिता लगने के बावजूद यहां सरेआम लहराई गई तलवारें, पुलिस बनी मूकदर्शक, देखें वीडियो-

बता दें कि इस बारिश से उन किसानों ने राहत महसूस की है, जिनकी फसल खेतों से उठ चुकी है और वह अगली फसल की तैयारी कर रहे हैं। जबकि उन किसानों को नुकसान हुआ जिनकी फसल अभी तक खेत में ही खड़ी है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो