scriptमहिला सिपाही को बार-बार कमरे पर बुलाने का ऑफर देना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, SSP ने की बड़ी कार्रवाई | Inspector line spot after woman constable video viral on social media | Patrika News
बुलंदशहर

महिला सिपाही को बार-बार कमरे पर बुलाने का ऑफर देना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, SSP ने की बड़ी कार्रवाई

Highlights- बुलंदशहर में महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल- एसपी ग्रामीण की जांच के बाद इंस्पेक्टर लाइन हाजिर- प्रकरण की विस्तृत जांच विशाखा समिति को सौंपी

बुलंदशहरNov 08, 2019 / 10:43 am

lokesh verma

bulandshahr.jpg
बुलंदशहर. ककोड़ थाने में तैनात महिला सिपाही के उत्पीड़न के आरोप में थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र को एएसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही एएसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मामले की विस्तृत जांच विशाखा समिति को सौंप दी है। एसएसपी कार्यालय की ओर से बताया गया है कि एसपी ग्रामीण की जांच में महिला सिपाही के आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें

VIDEO: सूचना मिलते ही पुलिस ई-रिक्शा लूटकर भाग रहे बदमाशों को पकड़ने पहुंची, लेकिन हो गई मुठभेड़

बता दें कि मामला बुलंदशहर जिले के ककोड़ थाने का है। जहां ककोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र पर एक महिला सिपाही ने गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वीडियो में महिला सिपाही ने बताया था कि तीन माह पहले उसकी तैनाती एंटी रोमियो टीम में की गई थी। उस दौरान उसको इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार मिश्र को वाॅटसएप पर रिपोर्ट भेजनी होती थी, लेकिन इंस्पेक्टर उसे वाॅटसएप पर अश्लील मैसेज भेजने के साथ ही फ्रेंडशिप करने का दबाव बनाने लगा। महिला सिपाही ने आरोप लगाया था कि इंस्पेक्टर उसे अपने कमरे पर चाय के लिए आने का दबाव बनाता था। इसी बीच कर्इ बार उसे बहाने से कमरे पर बुलाने की कोशिश भी की गई। इतना ही नहीं इंस्पेक्टर ने उसे अपनी निजी कार में बिठाने का भी कई बार प्रयास किया। जब उसने इंस्पेक्टर का नंबर ब्लाॅक कर दिया तो इंस्पेक्टर ने दबाव बनाते हुए नंबर अनब्लाॅक कर दिया, जिससे वह डरी हुई है। महिला सिपाही के इस वीडियो ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया था, जिसके बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने केस की जांच एसपी ग्रामीण हरेंद्र सिंह को सौंपी थी।
अब एसएसपी कार्यालय की ओर से बताया गया है कि प्रभारी निरीक्षक ककोड़ थाना दुर्गेश कुमार मिश्र के खिलाफ वीडियो एवं वाट्सएप की चैट वायरल होने के संबंध में एसपी ग्रामीण से जांच कराई गई है। प्रथम दृष्टया आरोप सही प्रतीत होते हैं। इसलिए मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बुलंदशहर ने इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार मिश्र को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया है। इसके साथ ही मामले की विस्तृत जांच विशाखा समिति को सौंपी गई है।

Home / Bulandshahr / महिला सिपाही को बार-बार कमरे पर बुलाने का ऑफर देना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, SSP ने की बड़ी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो