scriptKartik Purnuima: छोटी काशी में श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी | Kartik purnima due to the belief in the ganga devotees | Patrika News
बुलंदशहर

Kartik Purnuima: छोटी काशी में श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

Highlights
-लाखों श्रद्धालु पहुंचे गंगा में आस्था की डुबकी लगाने -अनूपशहर स्थित गंगा को कहा जाता है छोटी काशी -दूर—दूर से श्रद्धालू आते हैं गंगा स्नान करने

बुलंदशहरNov 12, 2019 / 09:50 am

virendra sharma

hggghg.jpg
बुलंदशहर। अनूपशहर नरौरा रामघाट राजघाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा मेले को लेकर प्रशासन ने पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी। यहां लाखों श्रद्धालु गंगा मेले में पहुंच चुके हैं।
अनूपशहर को छोटी काशी भी कहा जाता है। जिसकी वजह से यहां दूर—दूर से श्रद्धालू गंगा स्नान करने के लिए आते हैं। मंगलवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी और पुण्य लाभ अर्जित किया। यहां पिछले कई दिनों से श्रद्धालु डेरा डाले हुए हैं। वहीं, गंगा स्नान कर भंडारा कर रहे हैं। व
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर प्रशासन ने विशेष निगाह बनाए हुए हैं। एसएसपी ने भी गंगा घाट का निरीक्षण किया। सभी पुलिस के अधिकारियों को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। हर घाट पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसमें गोताखोर, नगरपालिका, राजस्व की टीम और एसडीएम पुलिस के अधिकारी रहेंगे।

Home / Bulandshahr / Kartik Purnuima: छोटी काशी में श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो