scriptबेटी को जन्म देने वाली अर्चना चिकित्सालय से ही एंबुलेंस में पहुंची परीक्षा देने | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Archana giving birth to daughter,from | Patrika News
बूंदी

बेटी को जन्म देने वाली अर्चना चिकित्सालय से ही एंबुलेंस में पहुंची परीक्षा देने

जिला मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में भर्ती कुछ घंटे पहले बेटी को जन्म देने वाली प्रसूता अर्चना कुमारी गोचर ने रविवार को चिकित्सालय से एम्बुलेंस में 50 किलोमीटर केशवरायपाटन सेंटर पर जाकर रीट की परीक्षा दी।

बूंदीSep 27, 2021 / 06:41 pm

पंकज जोशी

बेटी को जन्म देने वाली अर्चना चिकित्सालय से ही एंबुलेंस में पहुंची परीक्षा देने

बेटी को जन्म देने वाली अर्चना चिकित्सालय से ही एंबुलेंस में पहुंची परीक्षा देने

बेटी को जन्म देने वाली अर्चना चिकित्सालय से ही एंबुलेंस में पहुंची परीक्षा देने
प्रसूता ने मुख्यमंत्री, कलक्टर व कांग्रेस नेता चर्मेश को दिया धन्यवाद
बूंदी. जिला मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में भर्ती कुछ घंटे पहले बेटी को जन्म देने वाली प्रसूता अर्चना कुमारी गोचर ने रविवार को चिकित्सालय से एम्बुलेंस में 50 किलोमीटर केशवरायपाटन सेंटर पर जाकर रीट की परीक्षा दी। अर्चना को परीक्षा देते हुए देखा तो उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति की प्रशंसा की।
परीक्षा देने के बाद रविवार दोपहर अर्चना को वापस बूंदी जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। अर्चना ने शनिवार दोपहर को ही बेटी को जन्म दिया था। बूंदी जिला प्रशासन की नवप्रसूता को प्रशासनिक अनुमति के बाद रविवार सुबह कांग्रेस सहायता टीम के प्रभारी चर्मेश शर्मा एंबुलेंस में नवप्रसूता को नवजात बेटी व परिजनों के साथ लेकर केशवरायपाटन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेंटर पर पहुंचे थे। परीक्षा से पहले केशवरायपाटन चिकित्सालय प्रभारी महिला चिकित्सक डॉ मंजू चंदेल की अगुवायी में मेडिकल टीम ने नव प्रसूता परीक्षार्थी अर्चना व नवजात बेटी का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।

Home / Bundi / बेटी को जन्म देने वाली अर्चना चिकित्सालय से ही एंबुलेंस में पहुंची परीक्षा देने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो