scriptजैन खंडेलवाल सरावगी समाज की ओर से वरिष्ठ जनों व भामाशाह का किया सम्मान | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Jain Khandelwal Saraogi Society,Senio | Patrika News
बूंदी

जैन खंडेलवाल सरावगी समाज की ओर से वरिष्ठ जनों व भामाशाह का किया सम्मान

बूंदी. शहर के चौगान जैन मंदिर में विराजमान आर्यिका 105 विशेषमती माताजी के सानिध्य में रविवार को दिगंबर जैन खंडेलवाल सरावगी समाज की ओर से वरिष्ठ समाजबंधुओं व भामाशाह का सम्मान किया गया।

बूंदीDec 15, 2019 / 10:12 pm

पंकज जोशी

जैन खंडेलवाल सरावगी समाज की ओर से वरिष्ठ जनों व भामाशाह का किया सम्मान

जैन खंडेलवाल सरावगी समाज की ओर से वरिष्ठ जनों व भामाशाह का किया सम्मान

आर्यिका माताजी के सानिध्य में हुआ कार्यक्रम
बूंदी. शहर के चौगान जैन मंदिर में विराजमान आर्यिका 105 विशेषमती माताजी के सानिध्य में रविवार को दिगंबर जैन खंडेलवाल सरावगी समाज की ओर से वरिष्ठ समाजबंधुओं व भामाशाह का सम्मान किया गया।
समारोह में सभी वरिष्ठ जनों को शाल ओढ़ाकर व दुपट्टा धारण कराया गया। इसके बाद नवनिर्मित कमरों व शौचालय का जैनेंद्र बडज़ात्या, विनोद पाटोदी व सोहन लाल नोसंदा ने फीता काटकर लोकार्पण किया। मंगलाचरण खुशी टोग्या ने किया। संचालन समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश बडज़ात्या ने किया। इस दौरान समाज के मंत्री राजेंद्र छाबड़ा, कोषाध्यक्ष विमल कटारिया, मुनि व्यवस्था समिति के संयोजक सुरेंद्र छाबड़ा, सुनील बाकलीवाल, धर्मेंद्र बाकलीवाल, युवा संगठन अध्यक्ष लोकेश गोधा, मंत्री रवि गंगवाल, उपाध्यक्ष रोबिन कासलीवाल, आदिश लुहाडिय़ा आदि मौजूद थे।
इनका हुआ सम्मान
समारोह के दौरान 75 वर्ष से अधिक समाजबंधुओं का सम्मान किया गया। समाज के मदनलाल बडज़ात्या, प्रेमचंद गोधा, महावीर गंगवाल, संत कुमार बाकलीवाल, महावीर काला, शांतिलाल गंगवाल, सोहनलाल गोधा, मदनलाल सेठी, कैलाशचंद पाटनी, महेंद्र कासलीवाल, राजेंद्र बाकलीवाल, तेजमल रावका, कैलाशचंद रावका, बिरधीचंद छाबड़ा, सोहनलाल नोसंदा, वीरेंद्र गंगवाल व निर्मल कासलीवाल का सम्मान किया गया।

Home / Bundi / जैन खंडेलवाल सरावगी समाज की ओर से वरिष्ठ जनों व भामाशाह का किया सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो