scriptपंचायत आम चुनाव -2020 दूसरा चरण : हिण्डोली व नैनवां की ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए मतदान 22 जनवरी को | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Panchayat General Election,Second sta | Patrika News
बूंदी

पंचायत आम चुनाव -2020 दूसरा चरण : हिण्डोली व नैनवां की ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए मतदान 22 जनवरी को

पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत जिले की हिण्डोली व नैनवां पंचायत समिति की 75 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के निर्वाचन के लिए 22 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

बूंदीJan 18, 2020 / 10:28 pm

पंकज जोशी

पंचायत आम चुनाव -2020 दूसरा चरण : हिण्डोली व नैनवां की ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए मतदान 22 जनवरी को

पंचायत आम चुनाव -2020 दूसरा चरण : हिण्डोली व नैनवां की ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए मतदान 22 जनवरी को

पंचायत आम चुनाव -2020 दूसरा चरण : हिण्डोली व नैनवां की ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए मतदान 22 जनवरी को
बूंदी. पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत जिले की हिण्डोली व नैनवां पंचायत समिति की 75 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के निर्वाचन के लिए 22 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। अगले दिन 23 जनवरी को उपसरपंच का निर्वाचन होगा।
हिण्डोली पंचायत समिति की 42 पंचायतों में सरपंच पद के लिए 295 व पंच पद के लिए 1238 तथा नैनवां पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 250 एवं पंच पद के लिए 8 35 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। दोनों पंचायत समितियों ग्राम पंचायतों में मतदान के लिए मतदान दल 21 जनवरी को रवाना होंगे।

बूंदी व तालेडा में सरपंच व पंच पदों के लिए लोक सूचना जारी
बूंदी. पंचायतराज आम चुनाव -2020 के तीसरे चरण में बूंदी एवं तालेडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं पंच पदों के निर्वाचन की अधिसूचना शनिवार को जारी हो गई।
तीसरे चरण में पंचायत समिति बूंदी एवं तालेडा की ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए 20 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से होगी तथा इसी दिन अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 जनवरी को ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन होगा। चुनाव के लिए 28 जनवरी को मतदान दल रवाना होंगे तथा 29 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी। उपसरपंच का चुनाव 30 जनवरी को होगा।

Home / Bundi / पंचायत आम चुनाव -2020 दूसरा चरण : हिण्डोली व नैनवां की ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए मतदान 22 जनवरी को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो