scriptसड़क की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति में जुटे लोग | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Regarding road demand,In movement str | Patrika News
बूंदी

सड़क की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति में जुटे लोग

देई. क्षेत्र के पीपल्या गांव में जैतपुर खटकड़ स्टेट हाइवे 34 को लेकर पीपल्यावासी दुबारा आंदोलन की रणनीति में जुट गये हैं।

बूंदीJan 21, 2021 / 09:31 pm

पंकज जोशी

सड़क की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति में जुटे लोग

सड़क की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति में जुटे लोग

सड़क की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति में जुटे लोग
देई. क्षेत्र के पीपल्या गांव में जैतपुर खटकड़ स्टेट हाइवे 34 को लेकर पीपल्यावासी दुबारा आंदोलन की रणनीति में जुट गये हैं। इससे पूर्व 17 अगस्त 2020 को क्षतिग्रस्त सड़क की हालत सुधारने व सड़क चौड़ाईकरण के काम को शुरू करवाने की मांग को लेकर चार घंटे तक नैनवां बूंदी स्टेट हाइवे पर जाम किया था, लेकिन पांच माह तक भी सड़क को लेकर कोई प्रयास नहीं दिखाई देने से ग्रामीणों में रोष है। यह सड़क की खस्ताहाल है। जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पीपल्या निवासी हेमन्त जैन, रमाशंकर टेलर ने बताया कि सड़क की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन सड़क की हालत में सुधार नहीं हुआ है। ऐसे में अब दुबारा आंदोलन करने पर ग्रामीण मजबूर हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सइएन बहादुरसिंह ने बताया कि वन विभाग की स्वीकृति के लिए फाइल सचिवालय में जहां से मुख्यमंत्री व वनमंत्री के हस्ताक्षर के बाद लखनऊ में केन्द्रीय वन विभाग में जाएगी।

Home / Bundi / सड़क की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति में जुटे लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो