scriptप्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम | pratiyogitaon mein khilaadiyon ne dikhaaya damakham | Patrika News
बूंदी

प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

जिले में मंगलवार को विद्यालयों में ६३वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हुआ।

बूंदीSep 04, 2018 / 10:18 pm

Nagesh Sharma

pratiyogitaon mein khilaadiyon ne dikhaaya damakham

प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

बूंदी. जिले में मंगलवार को विद्यालयों में ६३वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। टीटी व बैडमिंटन १४ वर्ष आयु वर्ग प्रतियोगिता का समापन राउप्रावि विद्यालय बड़ा तोपखाना में हुआ। समारोह समारोह में मुख्य अतिथि पुरुषोत्तमलाल पारीक थे। अध्यक्षता खेल पे्रमी रामपाल ने की। विशिष्ट अतिथि बैडमिंटन संघ के जिलाध्यक्ष अजय नुवाल रहे। संचालन शारीरिक शिक्षक संतोष पाटनी ने किया। संस्था प्रधान हरिराज सिंह हाड़ा ने आभार जताया। टीटी छात्र वर्ग में प्रथम राउमावि किशनपुरा, द्वितीय इम्मानुएल सीनियर सैकण्डरी स्कूल बूंदी, तृतीय राउमावि दौलाड़ा, छात्रा वर्ग में प्रथम राउमावि किशनपुरा, द्वितीय राउमावि मंगाल, तृतीय रामावि रजवास रहा। बैडमिंटन छात्र वर्ग में प्रथम सेंटपाल सीनियर सैकण्डरी स्कूल बूंदी, द्वितीय कुडोज इंटरनेशनल स्कूल बूंदी, तृतीय इम्मानुएल सीनियर सैकण्डरी स्कूल छात्रा वर्ग में प्रथम आर्यन कॉन्वेट स्कूल के.पाटन, द्वितीय सेंटपॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल, तृतीय राबामावि अलोद रहा। बैडमिंटन छात्र वर्ग में प्रथम पार्थ नुवाल व द्वितीय वासु सोमानी रहे।
इसी प्रकार दत्तात्रेय शिक्षण संस्थान सैकण्डरी स्कूल देवपुरा में खेली जा रही हैण्डबॉल प्रतियोगिता के तहत १७ वर्ष आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला रामावि गादेगाल व दत्तात्रेय शिक्षण संस्थान सैकण्डरी स्कूल बूंदी के बीच हुआ, जिसमें गादेगाल ३-० से विजयी रहा। वहीं १९ वर्ष आयु वर्ग में राउमावि धोवड़ा व राउमावि विकास नगर बूंदी के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें धोवड़ा ४-० से विजयी रहा। पुरस्कार वितरण समारोह में मयंकपुरी मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि श्योजीलाल गुर्जर रहे। अध्यक्षता वार्ड पार्षद फोरंता प्रजापत ने की। सभी प्रतियोगियों को पुरस्कारों देकर सम्मानित किया गया। संचालन दिनेश गोस्वामी ने किया।
जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह मंगलवार को कृष्णा पब्लिक स्कूल में हुआ। अध्यक्षता सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के सचिव राम सिंह ने की। १४ वर्षीय समूह की इस प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में राउमावि देलूंदा प्रथम, राउमावि माटूण्दा द्वितीय तथा राउमावि सहसपुरिया तृतीय, छात्रा वर्ग में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल हिण्डोली प्रथम, राउमावि सहसपुरिया द्वितीय तथा कृष्णा पब्लिक स्कूल तृतीय रहा। संस्था प्रधान मनीष कुमार शर्मा ने आभार जताया।

Home / Bundi / प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो