scriptस्काउटिंग अनुशासन ज्ञान चरित्र और स्वावलंबन की पाठशाला… | Scout Guide's Annual adhiveshan | Patrika News
बूंदी

स्काउटिंग अनुशासन ज्ञान चरित्र और स्वावलंबन की पाठशाला…

स्काउट गाइड का वार्षिक अधिवेशन वर्तमान में नैतिक पतन जैसी समस्याओं के निवारण में स्काउटिंग गाइडिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है ।

बूंदीSep 06, 2018 / 06:15 pm

Suraksha Rajora

Scout Guide's Annual adhiveshan

स्काउटिंग अनुशासन ज्ञान चरित्र और स्वावलंबन की पाठशाला…

बूंदी. स्काउट गाइड स्थानीय संघ बूंदी का वार्षिक अधिवेशन स्काउट गाइड भवन पेच ग्राउंड बूंदी पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर संबोधित करते हुए स्थानीय संघ प्रधान रणधीर सिंह ने कहा कि स्काउटिंग अनुशासन ज्ञान चरित्र और स्वावलंबन की पाठशाला है जिसमें सुनागरिक निर्माण का कार्य अनवरत किया जाता है ।
वर्तमान में नैतिक पतन जैसी समस्याओं के निवारण में स्काउटिंग गाइडिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है । उन्होंने नई पीढ़ी को स्काउट गाइड कार्यक्रम से जोडक़र लाभान्वित करने का सँभागियों से आवाहन किया ।

अधिवेशन को मंचासीन कार्यकारिणी अध्यक्ष चतुर्भुज महावर , उप प्रधान नाथूलाल वर्मा, डॉक्टर एस एल नागोरी , उषा शर्मा , सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग समाज सेवी के सी वर्मा ने संबोंधित करते हुए स्काउट गाइड की विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों के आयोजनों की प्रासंगिकता व सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला किया ।

परिचर्चा सत्र में राम आर्य,डॉ बृजमोहन सोनी, ज्वाला प्रसाद गौतम व प्रेमशंकर चक्रपाल ने भाग लिया । इस अवसर पर सत्र में पवित्रा शर्मा,किरण शर्मा, डॉ बृजमोहन सोनी, बसंत सिंह व राम आर्य ने संगठन को वार्षिक आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की ।
अधिवेशन में विभिन्न विद्यालयों के संभागी सक्रिय संस्था प्रधान व स्काउट गाइड पदाधिकारियों द्वारा गत सत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का विश्लेषण किया गया व आगामी सत्र में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी व आगामी अधिवेशन आगामी वार्षिक अधिवेशन का आयोजन न्यू महाराणा प्रताप पब्लिक सेकेंडरी स्कूल खटकड़ के द्वारा आयोजन के प्रस्ताव सहित विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गयी ।
शारदे पूजन व स्काउट प्रार्थना से प्रारंभ अधिवेशन मैं संयुक्त सचिव रजिया खातून ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया सुशीला शर्मा ने गत कार्यवाही का वाचन किया कोषाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश पुंडीर ने आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया। सहायक सचिव सर्वेश तिवारी ने स्वागत भाषण द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया।
इससे पूर्व डॉ एन के जेतवाल, रितेश जैन, भंवर सिंह ,रमेश चंद पारीक ने माल्यार्पण कर व स्काउट पदाधिकारियों ने स्कार्फ पहनाकर अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर विशिष्ट प्रतिभावान को कार्यकर्ताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। संगठन के दिवंगत कार्यकर्ता महेंद्र सिंह आमीन व चंद्रप्रभा सक्सेना को मोहन श्रद्धांजलि दी गई।सचिव देवी सिंह सेनानी ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन सर्वेश तिवारी ने किया ।

उल्लेखनीय कार्यों व उत्कृष्ट उपलब्धियों इतिहासकार डॉ एस एल नागौरी व शिक्षक तथा पत्रकार दिनेश विजयवर्गी को शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया ।


श्रेष्ठ यूनिट से श्रीकांत महावर स्मृति पुरुस्कार राजकीय महाविद्यालय बून्दी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बून्दी, रघुनाथ एकेडमी बून्दी,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरुणा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विकास नगर को प्रदान किया गया ।
चौथमल श्रृंगी स्मृति ट्रेनिंग कॉउंसलर सम्मान हेमराज ओड़,ओंकार सिंह व रजय़िा खातून को तथा ग्यारसी देवी काल्या स्मृति स्काउट गाइड पुरुस्कार रोवर आतिश वर्मा, सोनू खटीक, स्काउट भेरू लाल रैगर व गाइड रीना कुमावत व आरती कुमावत को दिया गया ।
इस अवसर संगठन की आजीवन सदस्यता से संगीता प्रभु , प्रशांत सिंह अमेंरा,निगम गौतम, राम आर्य, शोभा कासठ, भगवत सिंह, स्वर्ण सिंह, कुलदीप सिंह, प्राची सिंह, बसंत सिंह, आनंद सिंह, सर्वेश तिवारी व सुमित्रा ओझा को सम्मानित किया गया ।

Home / Bundi / स्काउटिंग अनुशासन ज्ञान चरित्र और स्वावलंबन की पाठशाला…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो