scriptवाकपीठ में रखे ऐसे विचार, हर कोई हो गया हैरान | Such thoughts kept in the bench, everyone was shocked | Patrika News
बूंदी

वाकपीठ में रखे ऐसे विचार, हर कोई हो गया हैरान

कस्बे के सीनियर सैकंडरी विद्यालय में शुक्रवार को दो दिवसीय संस्था प्रधानों की ब्लॉक स्तरीय वाकपीठ bench का आयोजन हुआ। जिसमें शैक्षिक उन्नयन, शतप ्रतिशत परीक्षा परिणाम रखने सहित विभिन्न मामलों पर चर्चा हुई।

बूंदीAug 09, 2019 / 04:03 pm

Devendra

Such thoughts kept in the bench, everyone was shocked

वाकपीठ में रखे ऐसे विचार, हर कोई हो गया हैरान

हिण्डोली. कस्बे के सीनियर सैकंडरी विद्यालय में शुक्रवार को दो दिवसीय संस्था प्रधानों की ब्लॉक स्तरीय वाकपीठ bench का आयोजन हुआ। जिसमें शैक्षिक उन्नयन, शतप ्रतिशत परीक्षा परिणाम रखने सहित विभिन्न मामलों पर चर्चा हुई। सुबह 10 बजे विद्यालय परिसर में आयोजित वाकपीठ bench में ब्लॉक के दो सौ से अधिक प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं अन्य विद्यालयों के संस्था प्रधान पहुंचे। bench वाकपीठ में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लखमा राम मीणा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार से बालकों को सीखने को नई-नई जानकारियां मिल रही हैं। संस्था प्रधान सभी को साथ लेकर काम करें, ताकि जिले का नाम आगे रहे। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र खींची ने कहा कि जिले में हिण्डोली ब्लॉक हमेशा अग्रणी रहा है। यहां पर संस्था प्रधान काफी सक्रिय हैं। सभी टीम भावना से काम कर प्रदेश सरकार को अच्छा संदेश दें। एसीबीओ रामलाल मीणा ने कहा कि कई बार समय पर सूचना के अभाव में काफी दिक्कतें आती हैं। प्रधानाचार्य शाला दर्पण की फ ीडिंग समय पर करें। देवनारायण आवासीय छात्रावास के प्रधानाचार्य प्रमोद वर्मा, गुढ़ा बांध के प्राचार्य सत्यनारायण गहलोत, मनीष कुमार, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्राचार्य आरके निर्मल, लेखा अधिकारी गजेंद्र वर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। वाक पीठ का संचालन रुणीजा के प्रधानाचार्य शंभू दयाल मेहरा ने किया। उन्होंने संस्था प्रधानों को आने वाली समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया। वाकपीठ अध्यक्ष रामप्रसाद मीणा, सचिव आभा शर्मा, उपाध्यक्ष चंडी सिंह, प्राचार्य नर्मदा मोरिया, धनराज मीणा, लक्ष्मीकांत आदि ने शाला दर्पण पोर्टल, डीडीओ पावर सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।

Home / Bundi / वाकपीठ में रखे ऐसे विचार, हर कोई हो गया हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो