scriptसूर्यदेव के तेवर तीखे: गर्मी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत | Patrika News
बूंदी

सूर्यदेव के तेवर तीखे: गर्मी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

जिले में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। ऐसे में बूंदी शहर की सडक़े तवे की भांति तपती नजर आई।

बूंदीMay 25, 2024 / 11:52 am

Narendra Agarwal

सूर्यदेव के तेवर तीखे: गर्मी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

शहर की सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव

बूंदी. जिले में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। ऐसे में बूंदी शहर की सडक़े तवे की भांति तपती नजर आई।
ऐसे में नगर परिषद की ओर से दमकल से शहर की सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव किया गया। मुख्य रूप से बायपास से नगर परिषद तक और नगर परिषद से अंहिसा सर्किल, तीन बत्ती चौराहा, सर्किट हाऊस पर आठ हजार लीटर पानी छिडक़ कर लोगों को राहत पहुंचाई गई।
वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के लंकागेट रोड स्थित पुरानी धानमंडी में शुक्रवार को लंकागेट रैन बसेरा के पीछे कच्ची बस्ती में रहने वाले 55 वर्षीय गोपाल ङ्क्षसह का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। जानकारी अनुसार सुबह करीब 9 बजे गोपाल घर से निकला और गणेश मंदिर के दर्शन कर यहां पुरानी मंडी स्थित क्वार्टर के यहां बैठ गया। पुलिस के अनुसार जिस जगह शव मिला, वह गर्म हो रही थी। टी-शर्ट पास में खुली हुई थी। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक चालक का काम करता था। एएसआई रामङ्क्षसह के अनुसार मर्ग दर्ज कर ली गई है। इधर,मृतक का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डॉ.आशीष कुमार ने बताया कि प्रथम ²ष्टयता मृतक की मौत गर्मी की चपेट में आने व पानी की कमी से हुई है।

Hindi News/ Bundi / सूर्यदेव के तेवर तीखे: गर्मी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो